मैं थका मांदा, भटका राहें,
लक्ष्य, दूर निकलने को हैं ,
हाथ बढ़ाये , आँखें गढ़ाए उठ चला हूँ ,
कोई साथ आये , न आये , कदम चल पडे मंजिल को हैं
गिनती की हैं सांसें अपनी ,
जीवन धारा सिमटने को हैं ,
हर एक सांस की देके दुहाई ,
सब्र का बाँध ,अब टूटने को हैं ,
मैं थका मांदा, भटका राहें,
लक्ष्य, दूर निकलने को हैं ,
घने मेघ मंडलाए क्षितिज पर ,
प्रचंड तेज बरसाने को हैं ,
उठे गहेन आंधी कई ,
हवाओं की दिशा अब बदलने को हैं
हाथ बढ़ाये , आँखें गढ़ाए उठ चला हूँ ,
कोई साथ आये , न आये , कदम चल पडे मंजिल को हैं
लक्ष्य, दूर निकलने को हैं ,
हाथ बढ़ाये , आँखें गढ़ाए उठ चला हूँ ,
कोई साथ आये , न आये , कदम चल पडे मंजिल को हैं
गिनती की हैं सांसें अपनी ,
जीवन धारा सिमटने को हैं ,
हर एक सांस की देके दुहाई ,
सब्र का बाँध ,अब टूटने को हैं ,
मैं थका मांदा, भटका राहें,
लक्ष्य, दूर निकलने को हैं ,
घने मेघ मंडलाए क्षितिज पर ,
प्रचंड तेज बरसाने को हैं ,
उठे गहेन आंधी कई ,
हवाओं की दिशा अब बदलने को हैं
हाथ बढ़ाये , आँखें गढ़ाए उठ चला हूँ ,
कोई साथ आये , न आये , कदम चल पडे मंजिल को हैं
No comments:
Post a Comment